विधायक प्रतिनिधि ने भ्रमण कर सुनी जन समस्याएं

बरुआसागर (झाँसी)। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी ने नगर का भ्रमण करते हुऐ लोगो की जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए।इस दौरान लोगो ने विधायक प्रतिनिधि को पेयजल एवं बिजली समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नगर की विधुत आपूर्ति पूरी तरह चोपट है लोगो को गलत बिल बनाकर दिए जा रहे हैं अवर अभियंता के पास जाने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । बिजली विभाग में एक वार फिर दलालो का बोलवाला चल रहा है लोगो को बिल सही करने के लिए दलालो के पास भेजा जाता है वंही अवर अभियंता मुख्यालय पर नहीं रहते हैं। समस्याओं को सुनकर विधायक प्रतिनिधि श्री तिवारी ने इस संबंध में अधिशाषी अभियंता एवं मुख्य अभियंता को समस्याओं की जानकारी देते हुए लोगो की समस्याओं के निराकरण एवं आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कहा। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि बिजली समस्या के निवारण हेतु बरुआसागर में एक व्रहद केम्प का आयोजन कराकर बिजली बिलों का समाधान कराया जाएगा इस केम्प में अधिशाषी अभियंता समेत सम्बंधित पटल के सभी लिपिक एवं रिकार्ड भी मौजूद रहेगा जिससे मोके पर ही समाधान किया जा सके।विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक निधि से बरुआसागर नगर पालिका एवं समीपवर्ती ग्रामपंचायतों में एक करोड़ की धनराशि से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम फुटेरा, चिपलोठा, घुघुआ, हरपुरा , दानीपुरा तालरामन्ना, आदि ग्राम पंचायतों को लिया गया है।उन्होंने कहा कि बबीना विधानसभा के विकास के लिए कोई कसार नहीं छोड़ी जायेगी पूरी विधानसभा इलाके में चार करोड़ की धनराशि से कार्य कराये जा रहे हे।इस अवसर कटरा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मृदुल तिवारी, जगत सिंह राजपूत, अमर सिंह कुशवाहा, रूपेश नायक, ब्रजबिहारी गुप्ता, कैलाश शर्मा, अरुण खेवरिया, विक्कू अगरिया, राजीव चतुर्वेदी चिपलोटा, देवेंद्र बाजपई, रवि ठाकुर, राजेश कुशवाहा, दीपक बिरथरे, राजीव बिरथरे, धर्मेंद्र तिवारी, हरिमोहन सोनी, आदि मौजूद रहे। आभार मृदुल तिवारी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।