विधायक ने बैठक कर कमल संदेश यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का किया आह्वान

सीतापुर- रामपुरमथुरा के ग्राम तुलसीपुर बंजर में विधायक ज्ञान तिवारी ने बूथ पदाधिकारियों व सेक्टर संयोजकों के साथ बैठक की। बैठक में 17 नवम्बर को कमल संदेश यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा बुलन्द किया गया। वही, विधायक ने बूथ कमेटी सम्मान समारोह के तहत बूथ अध्यक्षों को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया। अंत में केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक मनाया गया। विधायक ने कहा कि 17 नवंबर को कमल संदेश यात्रा आरएमपी इंटर कॉलेज सीतापुर से बाइक रैली के रूप में निकाली जाएगी जिस में शिव का विधान सभा से भारी संख्या में भूत के कार्यकर्ता भाग लेंगे विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा हर बूथ से पांच बाइक रैली में रहेगी ,प्रत्येक बाइक पर दो लोग बैठेंगे, लेकिन बाइक चालक के पास हेलमेट अनिवार्य होगा। बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति पार्टी का झंडा लिए रहेगा। विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश, राज्यस्थान सहित चार राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा बहुमत की सरकार बना रही है। विधायक ने कहा कि देश को मजबूत करना है तो नरेंद्र मोदी जी के हाथ में फिर सत्ता सौपनी होगी। विधायक ने इस दौरान श्री राम जन कल्याण ज्ञानयज्ञ स्थान तिवारीपुर अटौरा में श्री स्वामी दयानंद जी महाराज श्री महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 मनोहर पुरी जी महाराज उज्जैन नासिक, श्री विजय नंद शास्त्री अयोध्या धाम का आशीर्वाद लिया ।इस मौके मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी मौर्य, बूथ अध्यक्ष मनोज बाजपेई , इंदर राजपूत , त्रिभुवन चौहान ,प्रदीप दिक्षित , कोमल मौर्य सेक्टर प्रभारी अवधेश मिश्रा, मंडल प्रवासी बिक्कू अवस्थी, पूर्व जिला महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्र, चंद्र प्रकाश तिवारी प्रधान, पुत्तन दीक्षित पूर्व प्रधान संतोष बाजपेई, नरेन्द्र सिंह ,कृष्ण गोपाल तिवारी फौजी लाल मिश्रा ,डॉ सुभाष दीक्षित आदि लोग रहे ।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।