विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दिए निर्देश

सीतापुर- गुरुवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी मौजूद थे विधायक ने दौरे की शुरुआत रामपुर मथुरा से की यहां उन्होंने अंगरौरा , मिश्रनपुरवा में किए जा रहे कार्यों को देखा इसके बाद विधायक ने रेउसा ब्लॉक के गोलोक कोडर, कोनी, रामलाल पुरवा, मेउड़ी छोलहा , काशीपुर मल्लापुर में कराए जा रहे बाढ़ राहत कटान कार्यों को देखा मालूम हो सेवता विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ की लागत से बाढ़ राहत के कार्य कराए जा रहे हैं गुरुवार को निरीक्षण में खासी खामियां मिली अधिकतर स्थानों पर काम मानक विहीन पाए गए ग्रामीणों ने भी अनेक शिकायतें की इसको लेकर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई विधायक ने पाया जो बोरियां लगाई जा रही हैं उनकी गुणवत्ता बहुत ही खराब है जो काम हुए हैं वह अभी से ही धराशाई होने लगे हैं बाढ़ के दौरान इनका आलम क्या होगा विधायक ने कहा यह गंभीर विषय है हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में बाढ़ राहत कार्य है विधायक ने कहा जब से योगी सरकार आई है क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि किसी भी गांव को कटने नहीं दिया जाएगा हम इस पर सफल हुए उन्होंने कहा उनकी मंशा है कि बाढ़ का स्थाई समाधान कर लिया जाए इस पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरपूर पैसा दिया है हम सब सहित अफसरों की जिम्मेदारी है कि बाढ़ राहत का कार्य प्राथमिकता पर हो, कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो उन्होंने कहा कार्यो से क्षेत्र के ग्रामीण खुश नहीं है यह गंभीर चिंता का विषय है बाढ़ के साथ ही विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उन्होंने कहा हमारी मोदी व योगी सरकार प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सड़क, बिजली, पानी, खाद्यान्न, स्वास्थ्य सहित जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं वह प्रत्येक व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचा रही है इस पर अभियान चलाकर काम हो रहा है उन्होंने कहा अधिकारियों का रवैया जनहित का होना चाहिए अधिकारी अपना काम समझ कर ग्रामीण जनता का काम करें उन्होंने कहा कुछ अधिकारियों की मंशा अच्छी नहीं है इससे ऐसा लगता है कि वह शासन की मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारे, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सबसे गरीब है यहां बेहतर अच्छी गुणवत्ता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए उन्होंने कहा वह आज के निरीक्षण को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी व शासन के अधिकारियों से वार्ता करेंगे पूरी रिपोर्ट से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे उन्होंने कहा आने वाली बाढ़ में कोई घर न कटे यह सर्वोच्च प्राथमिकता है किसी भी प्रकार की जनहानि धन हानि ना हो इस पर भी काम होना चाहिए उन्होंने कहा अधिकारी अभी से योजना बना लें जिससे कि बाढ़ राहत के कार्य समय से गुणवत्ता परक तरीके से पूरे किए जा सके इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा सहित सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

– रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।