विधायक दुष्कर्म प्रकरण:आज विधायक की पुत्रवधु भी खुलकर आईं सामने

शाहजहाँपुर- निगोही कथित रूप से रेप और अपहरण के मामले में अब भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्र वधु रुचि वर्मा भी खुलकर सामने आ गई हैं। उन्होंने एसपी और डीएम को पत्र भेजकर लड़की पर परिवार और ससुर को बदनाम करने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।एसपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उसकी शादी विधायक रोशन लाल वर्मा के मझले पुत्र विनोद वर्मा से 10 वर्ष पहले हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। वर्ष 2011 में उक्त लड़की(रेप का आरोप लगाने वाली) ने अपने पिता के साथ मिलकर उसके पति विनोद को अपने जाल में फंसा लिया। शादीशुदा होने के बाद भी लड़की ने उसके पति से शादी रचा ली। जिसपर उसके ससुर ने उन्हें चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इस बात से उक्त लड़की उनके परिवार और ससुर रोशन लाल वर्मा से रंजिश मनाने लगी थी। इसी को लेकर उसने कोर्ट में ससुर रोशन लाल और जेठ मनोज वर्मा के खिलाफ 164 के बयान दर्ज करवाये। जिसपर कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखे जाने का आदेश दिए। निगोही थाने में रिपोर्ट लिखी गई लेकिन जांच में मामला फर्जी निकला। इस मामले की जांच सीबीसीआईडी से करवाई गई। मामला फर्जी होने के कारण वहां भी फाइनल रिपोर्ट लग गई। इस दौरान उक्त लडक़ी ने कोर्ट और सीबीसीआईडी में अपने बयान बदल दिए और सपा नेताओं द्वारा बरगलाने व दबाव बनाने पर झूठा आरोप लगाने का शपथ पत्र दिया था। विधायक पुत्र वधु रुचि का आरोप है कि पिछले कई दिनों से यह लड़की उनके ससुर रोशन लाल वर्मा को बदनाम व संपत्ति में हिस्सा लेने की नियत से उन्हें बदनाम कर रही है। रुचि वर्मा ने उक्त लड़की व उसके पिता के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।