विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -ब्लॉक क्षेत्र के गांव ग्राम विक्रमपुर में संविधान सभा अध्यक्ष डा.भीमराव अम्वेडकर की प्रतिमा‌ का अनावर्णन विधायक डॉ0डी0सी0 वर्मा ने किया प्रधान विक्रमपुर श्रीमती चंचल सिंह ने अथक प्रयास से मूर्ति काम निर्माण कराया गया । इस मौके पर विधायक डॉ डी0सी0 वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समय में ही डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को असली सम्मान दिया है बाकी अन्य राजनितिक दलों ने सिर्फ उनके नाम पर राजनीति की है, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से हमें सीखना चाहिए। बाबा साहेब दलित समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के मसीहा हैं, हमें बाबा साहब की तीन प्रमुख शिक्षाएं- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को ग्रहण करना चाहिए। सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का नारा है विकास हमारी प्रार्थमिकता है अौर योजनाओं का‌ लाभ हर बर्ग हर समाज को मिल रहा है। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने बताया डॉ भीमराव अम्बेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया। वह किसी वर्ग व जाति के बंधन नहीं रहे। हमारी सरकार भी क्षेत्र में विकास कर रही है।जिन्हें आधी रात भी जरूरत है वह विधायक जी व मुझे किसी भी समय फोन कर सकता है हम लोग हर समय तैयार हैं। कार्यक्रम में अम्बेडकर विकास समिति विक्रमपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण सागर, सेवाराम, चरनलाल गंगवार, तंजील अहमद, मदनलाल राजपूत, उमेश‌ गंगवार, कुंवर चन्द राजपूत आदि लोग उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का संचालन वेदपाल सिंह ने किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।