लखीमपुर खीरी : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई तीन मैचों की टी-20 दिव्यांग क्रिकेट सीरीज में भारतीय पैरा क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को 2-1 से हराकर देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय टीम में शामिल यूपी के 7 क्रिकेटर सम्मान के दो लफ्ज़ सुनने को तरस गए परदेस पहुंचने पर इन खिलाड़ियों को ना तो सम्मान के दो फूल मिले ना ही प्रशंसा के दो शब्द जबकि टीम में शामिल अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों का खूब सम्मान होकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।
टीम में शामिल-अभय सिंह,गोपाल यादव,कुलदीप कुमार कनौजिया,मोहम्मद इकबाल,वसीम अहमद, विक्रम नाग,परमानंद गौर, (सभी यू पी के) अमित सचदेवा,मोनू सिंह,राकेश कुमार,हरेंद्र सिंह,इमरान, गिरिराज सिंह जडेजा,देवदत्त,विभाभाई कराना, अमित कुमार,लखविंदर सिंह,महबूब खान,रोहित कुमार, आमेर हुसैन,जेड अहमद,
क्रिकेट टीम के कैप्टन विक्रम नाग जो धौरहरा,लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं,रेड क्रेसेंट सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव श्री शकील सिद्दीकी ने बताया कि उनको जिन्होंने अपने जिला लखीमपुर खीरी का नाम रोशन किया है रेड क्रेसेंट सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से उन्हें जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…