विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सुजौली/बहराइच-विकासखण्ड मिहीपुरवा के ग्रामपंचायत मुर्तिहा में विकास कार्य शून्य है । भारत नेपाल सीमा पर स्थित इस गाँव की आबादी दो हजार है और यह पूरी तरह बदहाली से जूझ रहा है और यहाँ पर किसी प्रकार की प्रशासनिक कोई सुविधा उपलब्ध नही है । इस ग्रामपंचायत के चार मजरे हैं मुर्तिहा , पटाव , सलारपुर , कौआभारी जिनमें सिर्फ कुछ ही ग्रामीणों को आवास का लाभ मिल पाया है और ग्रामीण शौचालय से भी वंचित हैं । गाँव में पानी टंकी भी शो पीस बनकर रह गई है ।ग्रामीणों का कहना है की यहां पर कई गरीब और पात्र महिलाएँ हैं जिनके पास राशनकार्ड नही है और यहां के कोटेदार की मृत्यु के बाद अबतक नए कोटेदार का चयन नही हुआ है । यहाँ का कोटा अटैच कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मौजूद ग्रामीण ओमनाथ सिंह , नंदलाल , कामरुन्निशा, लालमती , जयराम , सैफ़ुद्दीन , मीना , कमलेश , चंद्रावती आदि ने प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा की हमारी समस्याओं का जल्द ही निराकरण नही हुआ तो हम सब गाँववासी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट- श्याम मिश्रा ,बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।