जीटीआई प्रिंसिपल पर मुकदमा दर्ज!दलित आंदोलन के दौरान पत्रकार से की थी अभद्रता

शाहजहांपुर-शाहजहाँपुर में दलित आंदोलन के दौरान पत्रकार को पीटने और कैमरा तोड़ने व लूटने के आरोपी हरदोई जीटीआई के प्रिंसिपल राजन सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजन सिंह गले में नीला फीता डालकर दलित आंदोलन के दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोकने की कोशिश करते हुए देखे गए थे। इस दौरान पत्रकार धनंजय ने उनकी फोटो खींची। धनंजय का कहना है कि फोटो खिंचने के बाद जीटीआई प्रिंसिपल राजन सिंह और आंदोलनरत लोगों ने पत्रकार धनंजय बाजपेयी पर हमला कर दिया। धनंजय के साथ जमकर मारपीट की गई और उनका कैमरा भी तोड़ दिया गया। यही नहीं टूटने के बाद भी कैमरा लूट लिया गया। इस मामले में धनंजय बाजपेई पुलिस अफसरों से मिले और राजन सिंह के खिलाफ तहरीर दी। मंगलवार देर शाम यह मुकदमा सदर कोतवाली में लिखा गया। जीटीआई प्रिंसिपल राजन सिंह के खिलाफ लगी धाराएं गंभीर हैंं। उसमें कई गैर जमानती भी हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद जीटीआई प्रिंसिपल राजन सिंह पर निलंबन की तलवार लटकनी शुरू हो गई है। इससे पूर्व भी राजन बसपा के आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।कई साल पहले बसपा के मंच पर उन्हें देखा गया था तब शासन स्तर से उनकी जांच कराई गई थी लेकिन लीपापोती के बाद मामला निपट गया था।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।