वाणिज्य संकाय विभाग की वार्षिक उत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

वाराणसी- डॉ विभूति नारायण सिंह परिसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर वाराणसी में वाणिज्य महोत्सव 2019 का आयोजन वाणिज्य संकाय गंगापुर परिसर में संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रोफेसर टी०एन० सिंह विशिष्ट अतिथि के० के० अग्रवाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ काशीनाथ सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शंभू उपाध्याय निदेशक गंगापुर परिसर ने की कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य समूह नृत्य काव्य पाठ प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया इस अवसर पर वाणिज्य संकाय द्वारा कला व सामाजिक विज्ञान संकाय तथा ललित कला विभाग के प्राध्यापकों के साथ कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ परिसर प्रतिनिधि अध्यक्ष शुभम केशरी, रितिका वर्णिका, रिचा, नितेश जायसवाल, प्रगति जायसवाल, खुशबू प्रमोदा, रुचिका अग्रवाल, दिवाकर ठाकुर, अजीत सिंह, शशी शेखर, राहुल गुप्ता, शुभम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर मिस कॉमर्स शाहीन एवं मिस्टर कॉमर्स अनिल विश्वकर्मा का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
कार्यक्रम में डॉ रमेश मिश्रा,डॉक्टर मनीष सिंह ,डॉक्टर पी सी जोशी,श्री महेश कुमार, श्री राजेश कुमार,डॉक्टर शिवेश,डॉ रीता,ललित कला विभाग एवं कला संकाय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।