वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से ली यातायात संबंधित दिक्कतों की जानकारी

हरिद्वार – नेता अफसरों की खुशामद करने में इतने बेताब रहते हैं कि एक बार मौका मिल जाए तो वो चांद—तारे अधिकारियों के पैरों तले बिछाने में कोई कोर कसर नहीं छोडते हैं। आमतौर पर अधिकारी भी ऐसे होनहार नेताओं को पसंद करते हैं और तारीफों के पुल बांधने के एवज में नेताजी के उल्टे—सीधे कामों को हरी झंडी दिखा देते हैं। लेकिन, कुछ अधिकारी थोडे दूजे किस्म के होते हैं और वो ऐसे नेताओं की बटरिंग यानी मक्खनबाजी पर चुटकी लेना नहीं भूलते। ऐसा ही आज हरिद्वार के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कर दिया।असल में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने केलिए शुभारंभ वैंकट हॉल में ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले जिम्मेदार लोगों को सुझाव और समस्याएं बताने के लिए बुलाया गया था। इसमें एसएसपी के अलावा एसपी सिटी ममता वोरा, एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी, एएसपी रचिता जुयाल सहित ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह उपस्थित थे।एक—एक करके सभी नेता और व्यापारी अपने सुझाव भी दे रहे थे और समस्याओं से भी अवगत करा रहे थे। इसी बीच नंबर आया ज्वालापुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का। नेताजी ने अपने शायराना अंदाज में बोलना शुरू किया औरबोलते—बोलते एसएसपी और तमाम अधिकारियों सहित ज्वालापुर कोतवाल और हरिद्वार पुलिस की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। एक—एक वाकया गिनाना शुरू किया और प्रशासनिक अधिकारियों से तुलना करते हुए पुलिस और एसएसपी की शान में कसीदे पढने शुरू कर दिए। हालांकि उनका फोकस यातायात व्यवस्था की समस्याएं बताने में कम ही रहा। पुलिस की इतनी तारीफ सुनकर मंच पर मौजूद अधिकारी भी असहज महसूस करने लगे।नेताजी ने अपने अंदाज में भाषण जारी रखा तभी एसएसपी ने उन्हें रोकते हुए कह दिया मुगेंबो खुश हुआ…एसएसपी की इस बात को सुनकर हॉल में ठहाके लग गए। लोगों ने एसएसपी के इस कमेंट पर खूब तालियां भी बजाई।हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब हरिद्वार के नेताओं ने इस तरह अधिकारियों की तारीफ की है। हरिद्वार के लगभग तमाम छोटे—बडे नेता—पत्रकार और यहां तक कि चुने हुए जनप्रतिनिधि जिनमें पार्षद से लेकर विधायक तक शामिल हैं अधिकारियों की तारीफ करने में सभी सीमाएं पार कर जाते हैं।

-फिरोज खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।