वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, तीन दिसंबर से थे गायब, राहगीरो ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बिधौलिया के रहने वाले वन दरोगा शेरसिंह की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। शेर सिंह तीन दिसंबर से अपने घर से गायब थे। उधर तीन दिसंबर को ही लोगों की सूचना पर शेरसिंह को जिला अस्पताल मे अर्धबेहोशी और घायल अवस्था मे भर्ती कराया गया था। उस दौरान वन दरोगा की पहचान नही हो सकी थी। मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए परिजनों को पता चला तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम मे मौत की वजह हेडइंजरी यानि सिर में चोट लगने की वजह से मौत आई है। इससे पहले परिजनों ने भी पुलिस को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने की आशंका जताई थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बिधौलिया निवासी शेर सिंह वन विभाग मे दरोगा थे। उनके बेटे विजय सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर को पिता घर से ड्यूटी के लिए निकले लेकिन ड्यूटी पर नही पहुंचे और न ही घर लौटे। परिजनों ने फोन लगाया लेकिन फोन भी बंद था। काफी प्रयास के बाद भी शेरसिंह का पता नही चला तो परिजनों ने सीबीगंज थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी तो दूसरी तरफ शेर सिंह का फोटो वायरल हुआ तो परिजनों को पता चला। सोमवार को परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो शव शेर सिंह का निकला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तीन दिसंबर को शेर सिंह को रामपुर रोड पर फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के रुकमपुर गांव में बने यात्री शैड से घायल व बेहोशी की हालत में मिले थे। उनकी मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी। जिसके बाद किसी युवक ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया था। एंबुलेंस चालक ने अज्ञात में उन्हें भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई ताे पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल किया। परिजनों को जब सोशल मीडिया के माध्यम से जिला अस्पताल में शेरसिंह की मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दौड़ते हुए जिला अस्पताल के शव गृह पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह हेडइंजरी यानि सिर में चोट लगने की वजह से मौत आई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।