लॉकडाउन मे भी चुनौती दे रहे है सरकारी स्कूल के बच्चे, कर रहे पढ़ाई और सीख रहे योगा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन4 14 दिनों तक के लिए लागू है। इस लॉकडाउन की वजह से पूरे देश के शिक्षण संस्थान भी बंद हैं। लेकिन बच्चों की पढ़ाई का हर्जा न हो इसके लिए संस्थान बड़े-बड़े कदम उठा रहे हैं। शिक्षा विभाग लगातार ऐसे नये प्रयासों में लगा है, जिससे पढ़ाई के नुकसान की भरपाई हो सके। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में शिक्षकों ने अब छात्रों को व्हाट्एप ग्रुप व वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पढ़ाने की लगातार मुहिम जारी है। ऐसे में सरकारी विद्यालय के बच्चे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मानपुर विकास क्षेत्र मझगवां के ग्रामीण परिवेश होने के कारण मोबाइल इंटरनेट की कमी है। फिर भी मानपुर के अभिभावक रामदास ने प्रधानाध्यापक को फोन कर कहां कि आप बच्चों को वीडियो कॉलिंग के जरिए पढ़ाएं इसकी व्यवस्था कर ली है। प्रधानाध्यापक रुपेंद्र सिंह भी बच्चों को वीडियो कॉलिंग व व्हाट्सएप ग्रुप पर एनीमेटेड वीडियो भेज कर पढ़ा रहे हैं और साथ ही योगासन भी सिखा रहे है। उन्होंने कहा कि रामदास जैसे अभिभावकों को आगे आना चाहिए। इसके अलावा भी जिले में ऐसे बहुत से स्कूल हैं जहां पर चुनौतीपूर्ण व्यवस्था में भी पढ़ाई हो रही है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी, चिटौली में भी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही। उनासी विद्यालय की सहायक अध्यापिका नम्रता वर्मा भी प्रतिदिन ग्रुप पर बच्चों को कार्य व वीडियो भेज कर पढ़ाई करा रही है जिसका बच्चे भी कार्य को कर कर ग्रुप पर भेज रहे है। जिसको अध्यापिका बच्चे के किए गए कार्य को चेक करके बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाती है। इसके साथ ही योगासन भी बच्चों को सिखाती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।