लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहा फ्लैक्स फूडस लिमिटेड, प्रशासन मौन

*लाल तप्पड़ छिदरवाला में लॉक डाउन में खुली कम्पनी, रोजाना 70 श्रमिक कर रहे कार्य

देहरादून।कोरोना वाइरस महामारी संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है,लॉकडाउन में लोग अपने घर से कही नही जा पाएंगे जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
वही देहरादून के लाल तप्पड़ छिदरवाला में फ्लैक्स फूडस लिमिटेड कम्पनी लॉक डाउन के वाबजूद भी रोज खुल रही है,इस कम्पनी में रोजना 60 से 70 मजदूर व कर्मचारी कार्य कर रहे है,जिससे यह कार्य कर रहे श्रमिकों पर कोरोना महामारी संक्रमण फैकने का खतरा बना हुआ है।मगर प्रशासन इस ओर जरा भी ध्यान नही दे रहा है।पहले भी विवादों में रही है लैक्स फूडस लिमिटेड कम्पनी अपनी बड़ी पहुच के कारण इस पर पुलिस प्रशासन हाथ डालने से कही बार सोचता है,और कुछ कार्यवाही करने से बचता नजर आता है। वही इस कम्पनी के श्रमिक अपनी दबी जुबान से बोल रहे है कि अब कम्पनी आना हमारी मजबूरी है,वही श्रमिको को अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है।कई बार सूचना देने के बाद भी शासन प्रशासन देखकर भी अनदेखा कर रहा है
अब सवाल यह है कि अगर फ्लैक्स फूडस लिमिटेड में कोरोना संक्रमण फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी कोन लेगा,क्या पुलिस प्रसाशन इस ओर ध्यान नही दे रही है।

कंपनी के नुमाइंदे कह रहे हैं कि परमिशन है पर ये परमिशन आम जनता के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।