आजमगढ़- जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद देर से ही सही पुलिस ने दुरूस्त कार्रवाई में लग गयी है । पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित आधा दर्जन टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई है । टीम को पहली सफलता जीयनपुर क्षेत्र में लगी जहां एक सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक लूट और छिनैती करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद क्रिया है । पुलिस अधीक्षक का दावा हैं 24 से 48 घंटे के अदंर गठित पुलिस टीमें लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी । गौर तलब है की जिले में एक सप्ताह के अदर अगल-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चार लूट की वारदातों से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी । अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया है । टीमें कई संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं । इसी दौरान टीम ने जीयनपुर में छापामारों कर रही हैं । इसी दौरान पुलिस टीम युवती का हैंड बैग छीनने वाले एक बदमाश को सीसीटीवी फुटेज मदद से गिरफ्तार कर लिया है। वही गंभीरधुर थाना क्षेत्र में एक फर्जी लूट की कहानी को गढ़ने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने जेल भेज दिया । वहीँ विभिन्न थाना में हुई लूट के आरोप में करीब दो दर्जन संदिन्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है । जिसमें से सबसे अधिक संदिग्ध फूलपुर लूटकांड से सम्बन्धितों को उठाया गया है । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह का कहना है कि टीम जहां संदिन्धों को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है । वहीँ यह तथ्य भी सामने आया है कि जिले में अपराधियों के दो ग्रुप सक्रिय है । पुलिस अधीक्षक का दावा है कि पुलिस की गठित टीमें दिन-रत एक कर लुटेरों के पीछे लगी हुई है । संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश का सिलसिला जारी है । अगले 24 से 48 घंटे के अंदर लूट की कई घटनाओं का अनावरण कर दिया जायेगा।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़