वाराणसी/ पिंडरा -पिंडरा विकास खण्ड के थाना गांव निवासी व राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ में प्रो0 डा0 आशीष गुप्ता को हैदराबाद में आयोजित लिटरेरी फेस्टिवल 2018 में सम्मानित होने पर गांव में मिठाई खिलाकर एक दूसरे के साथ जश्न मनाया।
इस समारोह का आयोजन विश्व भारती रिसर्च सेंटर द्वारा किया गया था। इस अवसर पर देश विदेश से साहित्य के प्रति रुचि रखने वाले कवियों एवं लेखकों ने प्रतिभाग किया। डॉ गुप्ता ने अपनी कविता “अ ट्रान्सजेन्डर्स काल” से लोगों का दिल छू लिया। इस समारोह में डॉ गुप्ता द्वारा संपादित पुस्तक “द थर्ड जेन्डरः स्टेन एण्ड पेन” जो कि किन्नरों के जीवन संबंधी समस्याओं की विषय वस्तु पर आधारित है, का भी विमोचन किया गया। इस नवीन एवं साहसिक कार्य हेतु समस्त प्रतिभागियों ने डाॅ गुप्ता की प्रशंसा की एवं बधाईयाँ दी। वाराणसी जिले के लिए यह गर्व की बात है।एक छोटे से गांव से निकलकर साहित्य के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करना। ख्याति अर्जित करने पर उनके गांव में इसपर परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल