लायंस विद्या मंदिर ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव पर्व

*स्कूल के छात्र व छात्राओं ने बैंड ग्रुप के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली – पटेल चौक चौराहा स्थित लायंस विद्या मंदिर स्कूल ने बहुत ही हर्षोल्लास से आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया। झंडा आरोहण कार्यक्रम से पहले स्कूल के बैंड ग्रुप के द्वारा बैंड की धुन के साथ पटेल चौक तक तिरंगा शोभा यात्रा भी निकाली गयी । इस तिरंगा यात्रा में समस्त स्टाफ एवं छात्र व छात्राएँ उपस्थित रहे।
तत्पश्चात उपस्थित मुख्य अथिति राजीव अग्रवाल (सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स) के द्वारा झंडा आरोहण किया गया। झंडा आरोहण के बाद स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व नृत्यों के मनकोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिसमेँ संदेशे आते हैं, मेरा देश रंगीला तथा मैश अप इंडिया जैसी प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया। मुख्य अथिति राजीव अग्रवाल ने मनमोहक कार्यक्रमों के लिये प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी, समस्त स्टाफ व छात्र – छात्राओं को बहुत सराहा। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल मैनेजर सतीश अग्रवाल ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ की बधाई दी एवं भारत के नक्शे का बना स्टेचू जिसके साथ सभी ने अपनी सेल्फ़ी फोटो भी लिया उसकी बहुत तारीफ की। इस अवसर पर उमेश चन्द्र शर्मा, अजीत भटनागर, सलिल खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, साधना अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, अलका अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल, विशाल रतन अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, श्याम मनोहर, राम मनोहर, अनूप सिन्हा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने सभी को आज़ादी की 75वी वर्षगाँठ की बधाई के साथ आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गुंजन अग्रवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।