लापरवाही: डाटा एंट्री ऑपरेटर की गलती ने 49 लोगों को बना दिया कोरोना संक्रमित

शेरगढ़, बरेली। कोरोना जांच में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। डाटा एंट्री की गलती से एक गांव के नेगेटिव पाए गए 49 लोगो को लिस्ट में पॉजिटिव बना दिया गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाद में मालूम हुआ कि सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। डाटा एंट्री ऑपरेटर की गलती के चलते बीते सोमवार को आई कोरोना संक्रमित की लिस्ट में शेरगढ़ के गांव रमपुरा के 49 लोगों के नाम शामिल हो गए। जिससे पूरे गांव समेत क्षेत्र के गांवों में हड़कंप मच गया। गांव के लोग भयभीत हो गए। एक ही गांव में एक साथ 49 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट देखकर आसपास के गांव वाले भी एक साथ चौकन्ने हो गए। चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया लेकिन दूसरे दिन मालूम हुआ कि विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर की गलती के चलते भूलवश नेगेटिव के स्थान पर पॉजिटिव में नाम शामिल हो गए थे। तब कहीं जाकर ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटी। बताते चलें कि गांव रमपुरा में बीते रविवार को कैंप के माध्यम से कोरोना की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट सोमवार की शाम को आई। रिपोर्ट में गलती से 49 लोगों के नाम नेगेटिव की बजाय पॉजिटिव मरीजों में शामिल हो गए। ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद गंगवार ने बताया कि जांच रिपोर्ट को देखकर ही संदेह हो गया था कि ग्रामीणों को बिना कोई लक्षण के एक साथ इतनी बड़ी तादाद में संक्रमित होने में कोई लापरवाही जरूर हुई है। फिलहाल लोगों को इसकी जानकारी करा दी गई है तथा कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने को भी कहा गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नैन सिंह ने बताया कि डाटा ऑपरेटर की गलती से नेगेटिव आए लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। गांव में हुई जांच में कोई भी कोरोना का मरीज नही है। लोगों को इसकी जानकारी करा दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *