गाजीपुर। जहां एक तरफ भाजपा सरकार हर गांवों व नगरो को शौचमुक्त व हर भारतीय को आवास देने की बात कर रही है वही आदत से मजबूर संबंधित कर्मचारी व अधिकारी लाख प्रयासों के बावजूद भी किसी न किसी जुगाड़ से धांधली करने में लगे हुए हैं। जी हां हम बात कर रहे है जनपद के बिरनों ब्लाक ग्राम सभा ताती बहलोलपुर की। जब हम इस ग्राम सभा में पड़ताल करने पहुंचे तो यहां की हालत देख ग्रामीणों से पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घर शौचालय तो बना लेकिन किसी तरह गड्ढा खोदकर टैंक बनाने के बाद सीट बैठकर अगल बगल से ईंट जोड़ दिया गया लेकिन अब तक इस पर छत या सीट नही रखा गया और न ही दरवाजा लगा। इतने काम होने के हम लोगों से हर एक शौचालय का 2000-2000 हजार रुपये लिए गए। वही लोहिया आवास प्राप्त लोगों ने बताया कि हम लोगों से भी प्रति आवास 50 से 70 हजार रुपये लिए गए है। इस बाबत जब हम लोगों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हवलदार यादव से ली तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमने कोई भी फर्जी काम नहीं किया है। हम सिर्फ पत्रों को ही सुबिधाये मुहैया कराए हैं और इसमें किसी तरह का फर्जीवाड़ा नही हुआ है। इनके बाद जब हम ग्रामीणों की शिकायत की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी से ली तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम इस ग्राम सभा की जांच की थी जिसमे अनियमितता पाई गई थी। जिसमे कुछ नए शौचालय तो कुछ पुराने शौचालयों पर पैसे पास कराये गए है । हम लोग इसकी पड़ताल कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे