लड़की को करंट से बचाने में चली गयी दो सगे भाइयों की जान

बरुआसागर(झाँसी)- नगर के एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब अपनी लड़की को विधुत करेंट से बचाने पहुंचे दो सगे भाइयों की करेंट लगने से मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टैंड मार्ग पर रहने वाले सीताराम(52वर्ष),और जानकी(45वर्ष) पुत्र फुलू कुशवाहा अपने खेत (दुरटिइया का खिरक)पर सब्जी इत्यादि तोड़ने का काम कर रहे थे।जहाँ इनके साथ काम मे हाँथ बटा रही 17 वर्षीय लली भी मौजूद थी।तभी अचानक खेत से लगे विधुत तारो से सटी लोहे के तारों की फिनसिग में करेंट प्रवाहित हो गया।फिनसिग के पास ही काम कर रही 17 वर्षीय लली को विधुत करेंट का झटका लगने से तड़पने लगी।वहीँ पास ही काम कर रहे दोनों सगे भाई सीताराम,और जानकी लली को बचाने दौड़े।जिससे लली तो झटके से दूर जा गिरी, लेकिन बिधुत तारों में परवाहित हो रहे करेंट से दोनों भाई घिर गए।और एक साथ ही मोके पर ही कुछ ही सेकेंड में दम तोड़ दिया।आनन फानन में विधुत 33केवी उपघर में सूचना देकर आपूर्ति को बंद कराया गया।मोके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से झाँसी मेडिकल कालेज भी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।दोनों भाइयों की एक साथ मौत की सूचना पाकर घर मे कोहराम मच गया।परिजनों को ढांढस बंधाने तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा,एंव भाजपा नेता अमरसिंह कुशवाहा भी पहुंचे।
मोके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाले यही दोनों व्यक्ति थे।सब्जी के व्यापार कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे।अब इनके बच्चों पर बड़ा पहाड़ टूटा हुआ है।कुछ ही पलों में म्रतक के घर पर हजारों लोगों का हजूम जमा हो गया।जिसने घटना के बारे में सुना हतप्रभ रह गया।सुबह सुबह से एक साथ एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।सभी परिजनों को समझाते नजर आए।घटना की सूचना पर मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज जांच आरम्भ कर दी। वता दे कि एक भाई सीताराम मिलान मुहल्ले में रहता था एंव जानकी सनौरा मुहल्ले में रहता था और खेत फुटेरा क्षेत्र के दुरटिया में था ।खैर पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया ।थानाध्यक्ष बीरेंद्र बिक्रम सिंह ,उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ,महावीर सिंह ने मौका मुयायना किया ।

बॉक्स,,
इनका कहना है
एक साथ दो सगे भाइयों की विधुत करेंट लगने से हुई मौत पर विधुत विभाग के जेई एस के सेन ने बताया कि जिस जगह दोनों भाईयों की मौत हुई है,उक्त जगह का निरीक्षण कर जांच की जा रही है।कि किस जगह और किस प्रकार दोनों व्यक्ति विधुत करेन्ट लगने की बजह से मौत हुई है।अगर विधुत नियमों के अनरूप कनेक्शन सहित कार्य किया जा रहा था।तो जांच उपरान्त विभाग से मुआवजा दिया जाएगा।फिलहाल घटनास्थल से तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।