पेयजल समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने खाली बर्तनों को लेकर लगाया जाम

बरुआसागर (झांसी)नगर को सप्लाई देने वाली पानी की टँकी के निकट रहने वाले लोगों ने पिछले तमाम दिनों से पेयजलापूर्ति ना होने से आक्रोशित होते हुए स्टेशन जाने वाले खांदी मार्ग पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया।वार्ड की सैकड़ो महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग, सहित नोजवानों ने खाली बतर्न मार्ग पर रखते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।सम्बंधित विभाग पर वार्डवासियों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी एक गरीब मलिन बस्ती में निवास करते है।प्रतिदिन मजदूरी करते हुए अपनी घर परिवार का भरण पोषण बमुश्किल कर पाते है।अब जब पीने का पानी ही हम गरीबो को नसीब ना हो तो हम परिवार वाले दूर दराज से पानी भरने जाएं, अथवा परिवार को दो जून की रोटी देने की व्यवस्था के मद्देनजर मजदूरी करें।मोके पर मौजूद लोगों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि हम जैसे गरीबो की बस्ती में कई दिन तक पानी नसीब तक नही होता,और नगर के तमाम मुहल्लों में एक दिन में दो दो बार पेयजलापूर्ति करायी जाती है।सूचना पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से तत्काल मोके पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह सहित उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे नजर आए।और उच्चाधिकारियों को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।जेई को भी मौके पर बुलाया गया।जलसंस्थान के जेई अजय यादव को देखते ही पेयजलापूर्ति से त्रस्त आक्रोशित जनता बेकाबू नजर आयी।कुछ लोगों ने जेई से अभद्रता कर दी।मोके पर उपस्थित पुलिस ने मामले को संभालते हुए बातचीत की।एसडीएम अनुनय झां ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए नायाब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह को मोके पर भेजा।मोके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार ने आक्रोशित भीड़ को समझाने की भारी कोशिश की।तमाम मशक्कत, जोरआजमाइश के काफी समय बाद तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला।तब कही जाकर प्रशासन सहित सम्बंधित अधिकारियों ने राहत की सांस ली।इस दौरान लगभग 3 घण्टे से अधिक मार्ग जाम रहा।आलम यह था कि आक्रोशित जनता ने दोपहिया वाहनों तक को नहीं निकलने दिया। जबरन निकल रहे कुछ वाहन चालकों से आक्रोशित महिलाओं से तू तू-में में भी होती नजर आई।मोके पर मौजूद जलसंस्थान के जेई ओर नायाब तहसीलदार के आश्वासन दिया जाने के उपरांत जाम खुल सका।

बोले जेई
नगर में लगातार पटरी से उतरती पेयजलापूर्ति की समस्या पर मोके पर पहुंचे जेई अजय यादव द्वारा पूरी जिम्मेदारी विधुत विभाग के पाले में डालते हुए कहा कि जब तक विधुत विभाग पर्याप्त बिजली मुहैया नहीं कराएगा तब तक पेयजलापूर्ति की ब्यबस्था पटरी पर आना सम्भव नहीं है।वहीं पेयजलापूर्ति की समस्या से आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा जेई से अभद्रता किये जाने के सबाल पर जेई अजय यादव ने उक्त लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही की बात कही।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।