बिहार /मझौलिया- बुधवार के दिन मोतीलाल प्लस टू उच्चतर विद्यालय मझौलिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ संपन्न। इस शिविर में 400 छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया ।छात्र छात्राओं से कहा गया कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर खुद को तथा समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है । इस स्वास्थ्य परीक्षण में दो दर्जन से अधिक छात्र छात्र छात्राओं को उच्च स्थानो में रेफर किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद शिवली ,डॉ चंदेश्वर ठाकुर ,डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ,डॉ रहमान अंसारी, फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमारी, एएनएम पूनम कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट