एक उज्वल भविष्य छोटी सी पहल नामक संस्था द्वारा सराहनीय पहल

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से जहां “एक उज्वल भविष्य छोटी सी पहल” नामक संस्था द्वारा गरीब मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों व महिलाओ को मिठाईयां व गर्म कपड़े बांटे गए।संस्था की संचालिका पूनम जायसवाल ने कहा कि उन्हें आसपास के गरीबों को देखकर मदद करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने इसे मिशन बना लिया। वह आगे भी इस मिशन के लिए काम करते रहेंगी।उन्होंने कहा कि अगर हर कोई गरीबों की छोटी-छोटी भी मदद करें तो उन गरीबों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इस दौरान उन्होंने गरीब अभिभावकों को कहा कि थोड़ा कष्ट करके अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। सरकारी विद्यालय खुले हुए जहां अपने बच्चों को भेजें ताकि वह पढ़ लिखकर इस गरीबी की जंजीर को तोड़ सकें।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।