चिन्मयानंद प्रकरण:एसआईटी ने 4700 पेज का आरोप पत्र कोर्ट में किया दाखिल

शाहजहांपुर – स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में जांच कर रही एसआईटी टीम के चीफ नवीन अरोड़ा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में 4700 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया साथ ही स्वामी चिन्मयानंद, मिस ए , संजय, सचिन, विक्रम को कोर्ट में पेश किया सभी आरोपियों ने कोर्ट में हस्ताक्षर किए और सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस जेल भेज दिया गया हम आपको यह भी बता दे कि मिस ए की जमानत अर्जी पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है वहीं 8 नवंबर को स्वामी चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है
साथ ही कल एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि 6 सितम्बर से जांच का काम शुरू किया और हमारी चार्ज शीट तैयार हो गई है जिसमें 105 गवाहों के बयान लिए 20 भौतिक साक्ष्य 55 अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ 4700 पेज की रिपोर्ट तैयार की गई है नवीन अरोड़ा ने बताया कि जिस मोबाइल से रंगदारी का मैसेज किया गया वो मैसेज रिकवर हुआl साथ ही अश्लील फोटो भी भेजे गए जिससे आईटी एक्ट का चार्ज बनता है एफएसएल के माध्यम से वायरल वीडियो की जांच कराई अभियुक्त के ऑडियो की जांच जांच माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर एफएसएल के माध्यम से जांच कराईl नवीन अरोड़ा ने बताया कि पूरे प्रकरण में सचिन के द्वारा बहुत सारे होटल की बुकिंग की गई उसकी भी जांच की गई l दिव्य धाम से बहुत सारे साक्ष्य हमने उठाए उसकी जांच भी एफएसएल के माध्यम से कराई दोनों केस में लिप्त लोगों की सीडीआर निकलवाई l होटल और गेस्ट हाउस से जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे उसकी जांच भी एफएसएल के माध्यम से कराई मिस a का चश्मा बरामद नहीं हुआ लेकिन जांच से ये साबित होता है ये चश्मा संजय और मिस ए के द्वारा हटाया गया है l कुछ साक्ष्य नाले में फेक दिया गए थे हॉस्टल में छात्रा का ताला लगा था उसकी चावी छात्रा के पास थी इसलिए को आरोप लगाए जा रहे थे कि ताला तोड़कर शाक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की गई यह गलत पाया गया मामले में जिन भाजपा नेताओं के नाम उछल रहे थे उनमें जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर व अजित सिंह की मौजूदगी छात्रा के साथ पाई गई l जांच के दौरान एवं अन्य तथ्यों को देखते हुए डीपीएस राठौर एवं अजीत सिंह के ख़िलाफ़ 385,201 506 आईपीसी का आरोप बनता हैl उसका जिक्र भी चार्ज शीट में किया स्वामी चिन्मयानंद एवं पीड़ित छात्रा के साथ उसके साथियों की जमानत लगी हुई है l हाई कोर्ट में छात्रा की 6 को और स्वामी की बेल पर सुनवाई 8 को हैl सुनवाई के पहले हमे अपनी चार्ज सीट दाखिल करनी हैl

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।