भोजीपुरा, बरेली। रविवार को थाना भोजीपुरा के बड़े बाईपास पर दीदार पट्टी के सामने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को बचाया। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव दीदार पट्टी बड़े बाईपास के किनारे बसा हुआ है। दोपहर साढ़े बारह बजे इसी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय इमरान पुत्र ताहिर खां बाइक से बिलवा जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी शाहजहांपुर की ओर से आ रहे लोहा भरे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इमरान के शव के चीथड़े उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक नवल किशोर को पकड़ लिया।सूचना पर गांव से लोग पहुंच गए और चालक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने सूझबूझ से चालक को बचाया और ट्रक समेत थाने भेज दिया। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए कंट्रोल रूम की सूचना पर इज्जतनगर, देवरनिया, हाफिजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तब तक प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा महशर खां की तहरीर पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। भीड़ की पिटाई से घायल चालक का इलाज कराने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।।
बरेली से कपिल यादव