चांद का हुआ दीदार, 10 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद, दरगाह से एलान

बरेली। दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने ईद उल अजहा (बकरीद) का एलान कर दिया है। रविवार को इलाहाबाद से चांद नजर आने के बाद यह एलान किया गया। अब बकरीद 10 जुुलाई को मनाई जाएगी। काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) की ओर से मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने बताया कि बीते दिन आसमान साफ न होने के कारण बरेली और आसपास में कही चांद नजर नही आया था। जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया आज चांद दिखाई देने की पुष्टि होने के बाद ईद-उल-अजहा का त्योहार 10 जुलाई को मनाए जाने का एलान किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।