रोडवेज बस अड्डे पर फिर मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा

बरेली। इंटरनेट के शौकीन के युवाओं के लिए यह बड़े काम की खबर हो सकती है कि रोडवेज पर अरसे से ठप पड़ी फ्री वाई-फाई की सुविधा अगले माह पुनः बहाल कर दी जाएगी। इससे युवाओं को निश्चित रूप से लाभ होगा। ऐसे युवा जो वाईफाई का इस्तेमाल कर नेट पर पढ़ाई करते हैं। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग दो साल पहले एक संयंत्र लगा था। इसके लगने के बाद से बस यात्रियों के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलती थी। यह संयंत्र लगभग आठ माह से खराब पड़ा है। इस कारणवश यात्रियों व छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत महसूस हो रही थी। यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए परिवहन निगम ने इस संयंत्र की मरम्मत कराने के लिए धन उपलब्ध करा दिया है। वाईफाई को दुरस्त कराने के लिए मुख्यालय से 75 हजार का अनुदान प्राप्त हो गया है। अगले महीने से यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। दरअसल पुराने रोडवेज पर बस के इंतजार में बैठे यात्रियों को खाली समय में वाईफाई की मदद से ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया उपलब्ध कराने के लिए दो साल पहले वाईफाई नेटवर्किंग लगवाया गया था। जिससे बस के इंतजार में बैठे यात्री अपना नेट वर्किंग शुरू करके ज्ञानवर्धक जानकारियों के द्वारा अपना ज्ञान बढ़ा रहे थे। लेकिन 8 माह से यह संयंत्र खराब हो गया है। इससे यात्रियों में काफी निराशा हो गई है। यात्रियों ने यह सुविधा बहाल करने के लिए कई बार अधिकारियों को मौखिक अनुरोध किया। वाईफाई व्यवस्था सुचारु करने के लिए बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने शासन से अनुदान की मांग करते हुए वाई-फाई सुविधा दुरुस्त कराने की मांग की। मुख्यालय द्वारा वाईफाई को दुरस्त कराने के लिए 75 हजार आठ सौ रुपये का अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके द्वारा अब वाईफाई को ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब वाईफाई के बॉक्स को लोहे के जाल में रखा जाएगा ताकि बंदरों की पहुंच से दूर रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।