परीक्षा से पहले ही पूरे करने होंगे परास्नातक के प्रवेश

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब कॉलेजों को परास्नातक की परीक्षा प्रक्रिया को 28 सितंबर तक पूरा करना होगा। एक सितंबर से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू हो रही है जो कि 30 सितंबर तक होनी है। इसी के साथ-साथ कॉलेजों को परास्नातक के भी सभी प्रवेश पूरे करने होंगे। यूनिवर्सिटी ने एम ए, एमकॉम और एमएससी के विषयों को छोड़कर सभी पीजी के कोर्स की प्रवेश परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए। प्रवेश परीक्षा होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। वहीं दूसरी ओर सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में आधी सीटों पर भी आवेदन न आने से कॉलेज वाले टेंशन में हैं क्योंकि कम सीटों पर प्रवेश होने से कॉलेज वालों को आर्थिक नुकसान होगा। परीक्षा के दौरान ही प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि जिस समय एग्जाम होंगे। उसी समय छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को भी पूरा कराना होगा। ऐसे में शिक्षकों और बाकी स्टाफ की कमी को लेकर भी कॉलेज वाले टेंशन में है। लॉकडाउन के समय में अधिकांश कालेजों ने अपना स्टाफ हाफ कर दिया है। यूनिवर्सिटी में अब नए नियम से और नए प्रश्न पत्रों के साथ परीक्षा होगी। शिक्षकों को इसी बात की टेंशन सता रही है कि दो घंटे के लिए प्रश्न पत्र कैसे तैयार करे क्योंकि छात्र हमेशा से ही पुराने प्रश्न पत्र के अनुसार ही पढ़ाई करते हैं और परीक्षा की तैयारी होती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।