फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रोडवेज के चालक और परिचालक मनमाने तरीके से हाईवे के बाईपास पर बसे दौड़ा रहे हैं। चालक हाईवे से लगे शहरों और नगरों में बसे नहीं ले जाते हैं जिससे यात्री परेशान हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक में बसे नगरों और बस अड्डों में ले जाने का निर्देश दिया है। बाईपास से बसे निकालने पर चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी संचालन को भेजे पत्र में कहा है। बरेली दिल्ली मार्ग पर संचालित बसों के बाईपास से निकालने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इससे रोडवेज की छवि धूमिल हो रही है।चालक और परिचालक को निर्देशित करें बसें बाईपास से संचालित न करें।।
– बरेली से कपिल यादव