बरेली। रोडवेज परिचालक द्वारा बार-बार ईटीएम की शिकायतों के बाद मुख्यालय से 120 नई ईटीएम मुहैया कराई गई है। रोडवेज के एआरएम चीनी प्रसाद ने बताया कि रोडवेज पर परिचालकों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही थी कि बस में यात्रियों के टिकट बनाते समय अचानक मशीन बंद हो जाती है। जिससे यात्रियों के टिकट मैनुअल बनाने पड़ते है। परिचालकों की समस्या को देखते हुए मुख्यालय से नई ईटीएम की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से 120 ईटीएम इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। जिन्हें जल्द ही परिचालकों को मुहैया करा दिया जाएगा। रोडवेज की बस से दैनिक यात्रा करने वाले एमएसटी धारकों को एटीएम बंद होने से टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ती है। जिससे उनके व परिचालक के बीच काफी विवाद भी हो जाता है। जिसकी शिकायतें रोडवेज के आला अधिकारियों के पास आती थी। मैनुअल टिकट में गड़बड़ी होने की आशंका अधिक रहती थी। जिसकी वजह से सरकार ने ईटीएम से रोडवेज बस में यात्रियों को टिकट काटने के लिए परिचालकों को उपलब्ध कराई गई थी। पुराने बस अड्डे पर एमएसटी धारक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अधिकांश परिचालक ईटीएम का स्विच ऑफ कर देते है। फिर मैनुअल टिकट बनाना शुरु कर देते है। इस दौरान एमएसटी धारक जब अपनी आईडी पर चालक को प्रविष्टि करने को देता है। तब परिचालक अपनी मजबूरी दिखाकर टिकट बनवाने को कहता है। जिससे परिचालक व एमएसटी धारकों के बीच नोकझोंक होती है। इस दौरान एमएसटी धारक को या तो बस से उतरना पड़ता है या नगद टिकट खरीदना पड़ता है। क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली परिक्षेत्र एसके बनर्जी ने बताया कि मुख्यालय से 120 नई ईटीएम उपलब्ध करा दी गई है। जिन परिचालकों को ईटीएम खराब है उन्हें बदलकर नई ईटीएम उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद यात्री और परिचालकों के बीच होने वाले विवादों पर रोक लग सकेगी।।
बरेली से कपिल यादव