चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है जहां मुगलसराय रेलवे यार्ड में रेल ट्रैक की जांच करते वक्त एक रेलकर्मी ट्रेन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेल कर्मी की मौत के बाद रेलवे यूनियन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेल अधिकारियों के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को भांपते हुए रेल अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और मृतक रेलकर्मी के परिजनों को उचित मुआवजा व रेल के नियमावली के अनुसार मिलने वाला हर लाभ देने का आश्वासन दिया तब जाकर रेलकर्मी माने। इस दौरान रेल कर्मियों ने उस ट्रैक पर आ रही जोगबनी एक्सप्रेस को भी थोड़ी देर तक रोके रखा, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिचालन सामान्य हो गया। मृतक रेलकर्मी रेलवे में कीमैन के पद पर कार्यरत था और अपनी ड्यूटी में रेलवे ट्रैक में लगे चाभियों को चेक कर रहा था इसी बीच पीछे से आ रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गया। फिलहाल अलीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रंधा सिंह चन्दौली