बरुआसागर(झाँसी)थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक से लगी पटरी किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का मुयायना करते हुए शव की शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिनोनिया हरपुरा रेलवे फाटक कि रेलवे पटरी के किनारे एक व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पटरी किनारे मिले म्रतक की शिनाख्त 40 वर्षीय भागीरथ पुत्र किशुन निवासी सिनोनिया मोजा मंडवा मप्र के रुप में की गयी।घटना स्थल पर मौजूद परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि भागीरथ अपने घर से बरुआसागर में कोई कार्य के लिए कहकर निकला था।लेकिन कुछ समय पश्चात परिजनों को रेलवे पटरी किनारे से निकल रहे एक बरेदी(खेती का कार्य करने वाला)द्वारा उक्त को पटरी किनारे पड़ा देखा।तो परिजनों को सूचना दी।सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।म्रतक भगीरथ के शरीर पर तमाम जगह चोट के निशान भी मिले होने पर परिजनों ने भगीरथ की हत्या का शक जताया है।फिलहाल मामला जो भी हो सारे तथ्य पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के उपरांत ही सामने आ सकेंगे।फिलहाल मोके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा कि हत्या है कि और कुछ मामला है ।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर