बरेली। एआईआरएफ के दिशा निर्देशों के अनुरूप एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा 14 सितंबर से 19 सितंबर 2020 तक विरोध सप्ताह मनाया जाएगा। विरोध सप्ताह सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसमे केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि रेलवे के निजीकरण-निगमीकरण के विरोध मे प्रतिदिन आयोजनों को आहूत कर सरकार के विघटनकारी नीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आम जनता से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील की है। सप्ताह भर के कार्यक्रम भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोना के परिप्रेक्ष्य में जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही किए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव