रेलमंत्री अश्वनी वैष्णवजी …… रेलगाड़ियों ओर हवाई सेवाओं से अटकी भावी मुख्यमंत्रियों की कुर्सी

बाड़मेर/राजस्थान- राजस्थान भाजपा नेताओ की आजकल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडृडा के साथ बैठक अक्सर होती रहती है। इस बैठकों में राजस्थान के प्रमुख भाजपा नेताओं की विशेष मौजूदगी रहतीं है। बैठकों में राजस्थान भाजपा के नेताओ को एकजुट होकर काम करने की नसीहत भी दी गई। साथ ही यह निर्देश भी दिए गए कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ एकजुटता से आंदोलन खडा करें और इस आंदोलन को मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आम आदमी के सम्मुख लेकर जाएं।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान के नेताओं के साथ हुई बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों पर फोकस रखा गया और इसी के मदृदेनजर बडे़ बडे़ नेताओं कोे स्पष्ट नसीहत दे दी गई कि अब लोकसभा चुनावों तक गुटबाजी नहीं करें और आने वाले विधानसभा ओर लोकसभा चुनावों के भाजपा के लिए कामकाम में अभी से जुट जाएं।

मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बनने के बाद से ही राज्य में एक दर्जन से ज्यादा बिखरे हुए भाजपाई नेता जैसे टूटे हुए मोतियों को माला को एकसूत्र में पिरोने में भाजपा आलाकमान कितना सफल होगी यह तो आने वाले समय पर निर्भर करता है l

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को सैकड़ों बार जागरूक मतदाताओं द्वारा सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों, हवाई सेवाओं, रोडवेज बसों, बिजली पानी सहित सैकड़ों मुद्दों को सरहदी जिलों में आने वाले छोटे बड़े नेताओं के सामने अपनी मागे रखते हैं लेकिन भावी मुख्यमंत्री बनने के सपनों में खोने वाले शायद उन्हें भूलने की बिमारियों से ग्रस्त होने चाहिए अन्यथा विश्व पटल पर मशहूर सरहदी जिलों में दुबई अबुधाबी से भी बेहतर सुविधाओं मिलतें देर नही लगती ना लम्बी दूरी की कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलगाड़ी सहित अन्य रेलगाड़ियाँ मिली और ना ही उत्तरलाई हवाई अड्डे पर हवाई सफर करने के लिए हवाई जहाज की सुविधाएं मिलीं l

संसार के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हाईटेक प्रणाली के साधनों से लैस डुबाई आधुनिक अबुधाबी – दुबई की और अग्रसर काले सोने के नाम से राजस्थान के बाड़मेर जिले में कई भूमिगत खनिज पदार्थो के मिलने के बावजूद भी बाड़मेर जिला आज भी विकास के अभाव में शायद घुट घुटकर जी रहा है। थार की धरती को चीरकर निकलने वाले खनिज पदार्थो से केन्द्र और राज्य सरकार के राजस्व कोष को धन लक्ष्मी का धनकुबेर खजाना दोनों हाथों से दिनोदिन बढावा दे रहा है राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के विकास के कई लुभाने वाले वादे करने के बाद भी बाड़मेर जिला आज भी विकास की महत्वपूर्ण पटरी जैसे देश-भर के अन्य राज्यों के लिए हमारे सरहदी इलाकों की सुरक्षा में तैनात फ़ौजी भाइयों, भारतीय सेना के जवानों और प्रवासी राजस्थानियों के लिए लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों ओर हवाई सेवाओं से आज़ भी आजादी के अमृत महोत्सव से कोसों दूर है। पिछले कुछ सालों से जिले में होने वाले किसी भी अपराधों और सडक हादसे में ओछी राजनीति करने वाले लोगों का हुजूम एक दम से मौनी बाबा की तरह मौन क्यों है यह बहुत गभीर बात है दुबई बनने वाले बाड़मेर जिले के लोगों की राजनीति को तराशने से पहले आम आदमी के लिए हवाई जहाज और रेलगाड़ियाँ का ही धरातल पर अभाव क्यों ❓

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *