रूहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा मे फेल छात्रों को मिलेगा मौका

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा घोषित हो चुकी है। विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। छात्रों के सामने एक सबसे बड़ा सवाल यही आने लगा है कि यदि इस बार की परीक्षा में इनके मुताबिक अच्छे अंक नहीं आते है या कोई फेल हो जाता है तो उनको परीक्षा देने का मौका कब मिलेगा। इन्हीं सवालों को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोबारा से परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुमति दे दी है जो छात्र इस बार की मुख्य परीक्षा मे असफल हो जाते है या किसी कारण इनके मन मुताबिक अंक नहीं आते हैं जिससे यह असंतुष्ट है तो ऐसे छात्र छात्राओं की परीक्षाएं अगले साल यानी कि 2022 में कराई जाएगी। इसके लिए नए सिरे से परीक्षा कार्यक्रम घोषित होगा और अलग से छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए आवेदन कर शुल्क भी जमा कर रहा होगा। सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐसे ही कई दिशा निर्देश बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी कॉलेजों में जारी कर दिए है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ले यह भी निर्देश दिए हैं कि सम विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं न कराकर पुराने अंकों के आधार पर ही प्रमोट किया गया है जो छात्र छात्रा की व्यवस्था से असंतुष्ट होंगे ऐसे छात्र-छात्राएं भी 2022 में होने वाली परीक्षा में शामिल होकर अपने अंको में सुधार कर सकेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।