रुहेलखंड विश्वविद्यालय की 16 मार्च से 31 केंद्रों पर होगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं

बरेली। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 16 मार्च से शुरू हो रहीं विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अलग अलग तिथियों में खत्म होगी। अंतिम परीक्षा बीबीए की छह अप्रैल को होगी। विश्वविद्यालय से संबद्ध 145 महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र 31 महाविद्यालयों में बनाए गए हैं। कई महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या कम हैं। ऐसे में एक महाविद्यालय में कई महाविद्यालयों के केंद्रों का निर्धारण किया है। बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत 13 महाविद्यालयों की परीक्षा होगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए करीब 44 हजार छात्रों ने फॉर्म भरे थे। बरेली जिले के 8 महाविद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों में 10,477 छात्र परीक्षा देंगे। बरेली कॉलेज में सबसे ज्यादा 5210 विद्यार्थी है। परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जल्द ही सभी छात्रों को प्रवेश पत्र भी वेबसाइट से मिल जाएंगे। विश्वविद्यालय ने एलएलबी और बीएएलएलबी की परीक्षाओं के शेड्यूल में परिवर्तन किया है। 16 मार्च से होने वाली परीक्षाएं अब 19 मार्च से शुरू होंगी। कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात कर परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव की मांग की थी। एलएलबी की परीक्षाएं 8 अप्रैल और बीए एलएलबी की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त होंगी। एलएलबी की परीक्षाओं में नकल और हंगामा की संभावना रहती है। हालांकि, विश्वविद्यालय ने छात्रों पर कार्रवाई कर साफ कर दिया कि इस बार भी सभी परीक्षाओं में सख्ती होगी। विश्वविद्यालय में दो दिन पहले सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता उज्जवल ढाका ने बुधवार को परीक्षा शुरू होने से पहले चीफ प्रॉक्टर प्रो. जेएन मौर्या को लिखित माफी नामा दे दिया। माफी मांगने पर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया। उससे पहले 5 छात्रों ने पहले ही माफी मांग ली थी। बुधवार को वह कुछ छात्रों के साथ दिखा तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसे तुरंत वहां से जाने और पढ़ाई करने की नसीहत दी। उससे पहले उसने एक विधायक के पास जाकर फोन पर सिफारिश लगवायी थी। सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के बाद से लगातार छात्र परीक्षाएं हटाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भी कई आयुर्वेदिक कॉलेज के बीएएमएस के छात्र परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे। सबसे पहले उन्हें चीफ प्रॉक्टर प्रो. जेएन मौर्या, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर एके सिंह, सुरक्षा प्रभारी सुधांशु ने कैंटीन के सामने ही रोककर उनकी समस्या सुनी। उसके बाद उनके आई कार्ड लिए और उनकी परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार से मुलाकात करायी। परीक्षा नियंत्रक ने डीएन के सामने समस्या रखने के लिए कहा। बीएएमएस की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।