सीतापुर-आज रिजर्व पुलिस लाईन सीतापुर में शुक्रवार की परेड के दौरान परेड में सम्मलित सभी पुलिसकर्मियो को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुबन कुमार सिंह द्वारा बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया।
जानकारी के अनुसार जिसमें एल0आई0यू0 टीम, फोटोग्नाफ्री टीम,नागरिक पुलिस टीम, घुडसवार पुलिस ,फायर सर्विस टीम, आशू गैंस , रबड बुलैट, लाठी टीम, फायर टीम,रिजर्व पुलिस टीम, चिकित्सा टीम सहित कुल 11 टीम सम्मलित हुई । इस दौरान क्षेत्राधिकाकरी नगर योगेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रह कर बलवा ड्रील में सम्मलित हुए।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर