बरेली- राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ के तत्वाधान में आजआजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला के तहत हर घर तिरंगा कार्यकम एवं मातृशक्ति सम्मान एवं तीज कार्यक्रम को जोड़ते हुए एक भव्य आयोजन अर्बन को ऑपरेटिव बैंक सभागार डीडी पुरम में संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शशि बाला राठी डायरेक्टर शील ग्रुप एवं मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता अग्रवाल डायरेक्टर फन सिटी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलम जेठा महानगर अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर आस्था अग्रवाल, डॉक्टर गरिमा पांडे, प्रदेश प्रभारी सविता शर्मा प्रदेश सचिव सुनीता सिंह मंडल प्रभारी मोनिका लूथरा , प्रियंका कपूर जिलाध्यक्ष प्रियंका अरोड़ा, प्रीति आर्य ,बबीता, तरुण त्यागी, अंजू शर्मा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा संजीव कुमार पांडे अनुराग त्यागी संजय गुप्ता आदि ने भाग लिया। तीज क्वीन ईशा गुप्ता और और तीज सीनियर क्वीन प्रीति आर्या को चुना गया कैटवॉक में शॉर्टलिस्टेड 10 महिलाओं को सम्मानित किया गया सर्व हिंदू समाज एकजुट हो एकता का परिचय दें सारे धार्मिक सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ मिलजुल कर अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करें इसी मन से राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ का यह प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि पूरे राष्ट्र में हम हिंदू को एक करने के लिए कार्य करेंगे आज नारी शक्ति के नेतृत्व में यह प्रथम कार्यक्रम हुआ है नारी शक्ति आगे बढ़कर एक कमान संभालेगी।अब हर घर तिरंगा लगाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय राज शर्मा एमडी कैलाश हॉस्पिटल और सपना द्विवेदी ने किया ।