राशन कार्ड पर राशन न मिलने से महिलाओं ने किया हंगामा

ग़ाज़ीपुर – जमानियां क्षेत्र के शाहपुर लठिया गांव में कई राशन कार्ड धारको को राशन न मिलने से नाराज लाभार्थीयो ने सेामवार को स्थानीय तहसील स्थित पूर्ति कार्यालय धमक गये और जम कर नारे बाजी की। इस दौरान राशन न मिलने से नाराज सुदेशती देवी‚ रतन‚ देवन्ती देवी‚ उषा देवी‚ बिन्दू देवी‚ राम जनम‚ राम दुलार आदि का कहना है कि कोटेदार जैन कुमार द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमित्ता बरती जा रही है । राशन कार्ड होने के बावजूद राशन का वितरण नही किया गया। वही आरोप है कि राशन कार्ड से कई सदस्यो का नाम काट दिया गया है। जबकि सभी सदस्यों का आधार कार्ड पूर्ति कार्यालय व कोटेदार को उपलब्ध करायी गयी थी। जिसे कारण से लाभार्थीयो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वही लाभार्थीयो का आरोप है कि कोटेदार व पूर्ति कार्यालय की मिली भगत से गरीब जनता को लूटने का खेल चल रहा है और तहसील में बैठे उपजिलाधिकारी मुख दर्शक बने हुए है। वही ग्राम प्रधान राम राज बिन्द का कहना है कि लाभार्थीयों के पास राशन कार्ड है और कोटेदार द्वारा लाभार्थीयो को परेशान किया जा रहा है। यदि नाम सदस्यो का कट गया है तो एक यूनिट का ही राशन वितरण किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। इस संबंध में खाद्‍य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इस प्रकरण में शासन द्वारा इंटरनेट पर फिड राशन कार्ड से आधार जिन लोगो का नही जुडा था उनका नाम काट दिया गया है। जिससे यूनिट कम हो गयी और कोटेदार को खाद्यान का आवंटन कम हुआ है। उन्होने बताया कि सभी लाभार्थी को राशन कार्ड और आधार के साथ प्रार्थना पत्र देने को कहा गया है। जिसका अवलोकन कर राशन कार्ड में युनिट बढवा दी जाएगी। उक्त मौके पर बसंत‚ सुख्खु‚ सुदामा‚ सुकालू‚ अम्बिका‚ शिया राम‚ रमेश‚ बसंती‚ पूजा‚ अनिता आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।