बरेली – आज बरेली में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रमुख व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का आगमन हुआ । दरगाह आला हजरत में चादर पोशी के बाद उन्होंने आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार राम मन्दिर मुद्दे पर समझौते की पहल करने वाले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर मंगलवार को दरगाह आला हज़रत पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम विश्व विख्यात दरगाह आला हजरत पर हाज़री दी। तत्पश्चात श्री श्री रविशंकर आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के आवास पर पहुंचे और उनसे गले मिले ।ज्ञात रहे श्री श्री रविशंकर शाम को रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले महासत्संग में शामिल होकर अनुयायियों के ज्ञान चक्षु खोलेंगे उनके शहर पहुँचने पर लोगों में भारी उत्साह है ।