राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

आजमगढ़ – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने राहुल सांस्कृतयांन महिला चिकित्सालय का औचक निरक्षण किया । पिछले कई दिनों से महिला अस्पताल में हो रही लापरवाही की खबरों पर स्वयं संज्ञान लेते हुए उन्होंने निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों यहाँ कई मरीजो की मौत हुई है जिसमे परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त मौतें हुई हैं ।आज दिन में 12.30 बजे संगीता तिवारी महिला अस्पताल पहुँची। वहां पर सारे मरीजो से मिली तथा वार्डो का अवलोकन किया ।उन्होंने मरीजो की समस्याओं को गंभीरता से सुना और वहा पर मौजूद अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि मरीजो की समस्याओं का निराकरण तुरंत किया जाय। उन्होंने वार्ड से लेकर शौचालय व अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष बल दिया। एक प्रश्न के जवाब में श्रीमती तिवारी ने कहा कि जो घटनाएं पिछले दिनों में हुई है उसपर महिला आयोग गंभीर है, जिले के आला अधिकारियों से जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग ने घटना का स्वयं संज्ञान लिया है ऐसी दशा में आयोग अपनी रिपोर्ट तैयार कर उचित कार्यवाही की अनुसंशा करेगा। इस अवसर पर महिला अस्पताल के डॉ अशोक कुमार सहित ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने श्रीमति तिवारी को सारी जानकारी उपलब्ध कराई। संगीता तिवारी लगभग डेढ़ घंटे तक अस्पताल परिसर में मौजूद रही। उन्होंने दूरभाष पर आला अधिकारियों से भी बात की।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।