राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के दल ने संसद में चल रही बजट सत्र की कार्यवाही को देखा

रोहतक/हरियाणा – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के दल ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर भारतीय संसद व राष्ट्रपति भवन की विजिट की।
विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्राध्यापिका ममता रानी के नेतृत्व में विभाग के 46 विद्यार्थियों ने भारतीय संसद का दौरा किया और संसद की कार्यप्रणाली बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यार्थियों के दल ने संसद में चल रही बजट सत्र की कार्यवाही को देखा।
तदुपरांत विद्यार्थियों ने संसद भवन के मीडिया नियंत्रण कक्ष की विजिट की और ऑन एयर प्रोग्राम, लाइव टेलीकास्ट, कैमरा कंट्रोल आदि के बारे में जाना। संसद भवन के बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन की विजिट की। इस शैक्षणिक भ्रमण पर प्राध्यापक डा. प्रदीप कुमार व डा. ज्योति भी साथ रहे।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।