राइफल क्लब का होगा कायाकल्प, ऐतिहासिक गरिमा को करेंगे बहाल: डीएम

बरेली। ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली राइफल क्लब की ऐतिहासिक गरिमा को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राइफल क्लब संभवत: प्रदेश का सबसे पुराना क्लब है, इसका स्वर्णिम इतिहास रहा है, उसी वैभव को आधुनिक रंग रूप के साथ प्रस्तुत करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगले तीन चार महीनों में यह एकदम नए कलेवर में नजर आने लगेगा। डीएम नितीश कुमार ने बुधवार को राइफल क्लब मे आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी शूटर्स आदि को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि कम सुविधाओं में बेहतर कोचिंग की बदौलत यहां से कई मेधावी निकले। जिन्होंने देश में बरेली का नाम रोशन किया। उन्होंने शूटिंग और आर्चरी सीखने वालों से कहा कि इसके जरूर सीखें, ताकि आगे बढ़ने में कभी भी कोई भ्रम न रहे। इसके सूत्र जान ले, फिर कोई भी आपको आगे जाने से रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थापित की गई लाइब्रेरी में शूटिंग और आर्चरी से सम्बंधित साहित्य रखा जाए। इससे जुड़े आडियो और वीडियो की भी व्यवस्था यहां की जाए। ज़िलाधिकारी ने उपस्थित कई बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने कहा कि उनका भरसक प्रयास है कि बरेली राइफल क्लब पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए। उन्होंने ज़िलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में क्लब को बेहतर से बेहतर बनाने के प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर नोजोन को क्वालिफ़ाई करने वाले मेधावी बच्चों को ज़िलाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया। इनमें वे लोग शामिल हैं। जिन्होंने 43 वीं शूटिंग स्टेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पदक जीते। इस अवसर पर राइफल क्लब से जुड़े लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और ज़िलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।