रस्म अदायगी बनकर रह गया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

बरेली। शहर के मिनी बाईपास पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम का अभियान रस्म अदायगी बनकर रह गया है। कुछ दिन पहले अभियान चला और इस दौरान सड़क पर रेता-बजरी को हटवाया गया था लेकिन आक्रमणकारियों से सुविधा शुल्क तय हो जाने के बाद उन्हें खुली छूट दे दी जाती है। मिनी बाई पास रोड इसकी बानगी भर है। जबकि पूरे शहर का हाल ऐसा ही है। बीते कुछ दिनों पहले इस रोड पर नगर निगम की ओर से अतिकमण हटाओ अभियान चलवाया गया था। जिसमें रेता-बजरी डालकर सड़क घेरने वालों पर जुर्माना डालकर कब्जा हटाने को कहा गया था। उसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों से सेटिंग करके अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो गए। सड़क पर जगह-जगह रेता-बजरी, रोड़ा, टाईल्स, मार्बल, कबाड़ कारोबारियों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। सड़क पर ही कार बाजार भी चल रहा है। यही नही जेनरेटर रखकर सड़क घेरी गई है तो कहीं सड़क पर पार्किंग हो रही है। यही नहीं, कई कारोबारियों ने सड़क पर कब्जे करके ऑफिस नुमा अस्थाई दुकानें भी बनवा ली है। मिनी बाई-पास पर सड़क घेरकर एक कारोबार करने वाले ने स्पष्ट बताया कि यहां अभियान चलाने के बाद नगर निगम कर्मचारी सड़क पर कारोबार करने की छूट देने के नाम पर उससे सुविधा शुल्क ले गया। इसके अलावा भी सड़क पर अतिक्रमण करके कारोबार करने वालों से छूट के एवज में नगर निगम के कर्मचारी मोटी वसूली करते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।