बरेली कॉलेज मे नौकरी पाने को जुटे सैकड़ों अभ्यर्थी, 3205 युवाओं को मिली नौकरी

बरेली। कोरोना महामारी के कारण सैकड़ों लोगों की नौकरी चली गई। नौकरी के लिए मंगलवार को बरेली कॉलेज के मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सूबे की योगी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने का प्रयास कर रही है। बरेली कॉलेज में आयोजित इस विशाल रोजगार मेले में 50 से अधिक नामचीन कंपनियां पहुंची। मेले में रोजगार पाने के लिए बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे। रोजगार मेले में डीएम नीतीश कुमार और मेयर उमेश गौतम ने हजारों बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाकर बेरोजगार युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। रोजगार पाने वाले युवाओं ने सरकार की तारीफ भी की। क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान मे रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में बरेली, पीलीभीत, बदायू, रामपुर, मिलक समेत आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 50 कंपनी ने लोगों को नौकरी के आफर दिए। कई कंपनियों ने अभ्यार्थियों को पहले ही राउंड के इंटरव्यू में आफर लेटर दे दिए तो कईयों को दूसरे और तीसरे राउंड के बाद ही आफर लेटर देने की बात कहीं। कॉलेज मे मंगलवार को बड़े रोजगार मेले मे सैकडा़े की भीड़ को देखते हुए अवकाश भी घोषित कर दिया गया। इस मेले का आयोजन एक बार फिर से किया जाएगा। इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को बुलाया गया है। जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल की बेवसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। यदि जो लोग पंजीकरण कराने से रह गए है इनके लिए कॉलेज के मैदान में ही व्यवस्था की गई है। पंजीकरण कराने के बाद ही हेल्प डेस्क से योग्यता के अनुसार नौकरी के इंटरव्यू के लिए गाइड किया गया। इस दौरान करीब 51 कंपनियों ने युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया। इस मेले में सिर्फ उन्हीं लोगों को बुलाया गया, जिन लोगों ने सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइड पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। नौकरी का ऑफर लेटर मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। युवाओं ने सरकार को धन्यवाद किया। 51 कंपनियों ने लगभग 3205 युवाओं को ऑफर लेटर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।