रविवार को पाली जिले में अब तक सर्वाधिक 141 एमएम वर्षा दर्ज

पाली /राजस्थान – जिले में रविवार को रात्रि 8:00 बजे तक सबसे अधिक वर्षा पाली तहसील क्षेत्र में 141 एमएम दर्ज की गई।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहट तहसील में 70 एमएम, जैतारण में 37 एमएम, सोजत में 56 एमएम, रायपुर में 40 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 80 एमएम, बाली 11 एमएम, रानी 14 एमएम, देसूरी में 25 एमएम वर्षा दर्ज की गई। पाली में रात से बरसात का दौर जारी है। पाली की बांडी नदी में भी पानी चल रहा है। जवाई बांध में सायं 5:30 बजे तक 3 फुट पानी आया। जिले के अन्य क्षेत्रों में वर्षा होने से तलाब व एनीकट में पानी की आवक हुई है। जिला कलेक्टर दिनेश चंद जैन ने सभी उपखंड अधिकारी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वर्षा के दौरान बांध, नदी, रपट एवं नालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार, विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में वर्षा की स्थिति सड़क, नदी, नालों की जानकारी रखकर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें साथ ही उपखण्ड अधिकारी जिला स्तर पर सूचना संप्रेषण करें। पानी को नजदीकी तालाब या जलस्त्रोतों में डालने के प्रयास करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता भी सजग रहकर कार्रवाई करें। सड़कों पर आवागमन बाधित नही हो उसके पुख्ता प्रबंध करेंगे साथ ही बहते पानी में वाहन न डालने लिए हिदायत दें। पुलिस अधिकारी सजग रहकर लोगों को बहते पानी में जाने से रोकने के प्रयास करें। समस्त अधिकारी उपखण्ड अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।