योग में कोई धर्म बाधक नहीं बन सकता:राम देव

आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज अंजान शहीद में मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से योग गुरु बाबा रामदेव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जन समुदाय कोनिरोगी रहने के लिए योग के बारे में बताया और कुछ आसान टिप्स भी उन्हें सिखाएं । उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हो स्वस्थ रहने के लिए हमें योग करना चाहिए। इसमे कोई हानि नही है इसमें कोई धर्म बाधक नहीं बन सकता। मनुष्य स्वस्थ रहने के लिए अनेक उपाय करता है और प्रकृति से ऊर्जा प्राप्त करता है । योग भी प्रकृति से स्वस्थ रहने की और ऊर्जा प्राप्त करने का एक माध्यम है जिसे हमें खुले मन से अपनाना चाहिए और इस व्यस्त जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए इसका अनुसरण करना चाहिए। भारत स्वाभिमान और योग पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि देश तभी तभी स्वस्थ रह सकता है, जब देश का एक नागरिक स्वस्थ होगा और स्वस्थ रहें तभी रह सकता है, जब वह अपने दिनचर्या में योग को अपनाए एवं नियमित योगाभ्यास करें। हम ताकतवर होंगे तो देश ताकतवर होगा। उन्होंने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज हाईस्कूल और इंटर एवं किदवई गर्ल्स इंटरकॉलेज की टॉपर छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने छत्राओं को योग एवं स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग, अमरनाथ तिवारी, नगर पंचायत जीयनपुर के चेयरमैन हरिशंकर यादव, असद इदरीश , उप जिलाधिकारी सगड़ी अनिल कुमर सिंह, दया शंकर राय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। योग शिविर मुस्लिम छात्राओं ने भी जमकर हिस्सेदारी की । विद्यालय की छात्राओं ने जो भी गुण सिखाए गए उन्हें पूरी रुचि के साथ सीखा और स्वास्थ्य के मंत्र को ग्रहण किया। इस दौरान बाबा रामदेव ने समाज और देश सेवा में लगे विशिस्ट लोगों को सम्मानित भी किया।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।