योग दिवस पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने योग कर दिया निरोग रहने का संदेश

बरेली। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर त्रिवटी नाथ मंदिर में योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरेली के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह ने योग कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया। आगे कहा कि योग हमारे जीवन मे अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसी कला है, जिससे व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ रख सकता है। त्रिवटी नाथ मंदिर मे योग के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई। मंदिर के प्रांगण में आम शहरी के साथ नेता और अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पतंजलि की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कर्नाटक से प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को लोगों ने ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री के संदेश के तुरंत बाद योगाभ्यास का कार्यक्रम शुरू हुआ। योगाभ्यास कराने के लिए नोएडा से योग गुरु अखिलेश ठाकुर को बुलाया गया। योग गुरु ने अलग-अलग योगासन कराएं। योगाभ्यास है एनसीसी के वॉलिंटियर ने भी हिस्सा लिया। योगाभ्यास के बाद लक्ष्मी नारायण सिंह ने लोगों को संबोधित किया। गीता के माध्यम से लोगों को कर्म योग के बारे में बताया। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, विधायक राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल के साथ डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एडीएम सिटी आरडी पांडेय, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, डीआईओएस, बीएसए आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।