यूपी 100 के कर्मचारियों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण: अब दुर्घटना में घायलों को मिलेगा तत्काल उपचार

चंदौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण में गुरुवार विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में कार्यरत यू0पी0 100 के वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया । वर्तमान समय में आम-जनता द्वारा अपनी किसी भी तरह की दुर्घटना मार-पीट आग लगी आदि के समय पुलिस सहायता के लिए यू0पी 100 का प्रयोग किया जा रहा है तथा यू0पी 100 के कर्मियों द्वारा अल्प समय में पहुँच कर विवाद का समाधान किया जाता है। प्रायः देखने में आता है कि मारपीट, एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का समय से उपचार नही हो पाने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो जाता है जिससे घायल व्यक्ति जान जाने काभी खतरा बढ़ जाता है जिस को ध्यान में रखकर डा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय तथा उनके सहयोगी जितेन्द्र कुमार (फार्मासिस्ट) सी0एच0सी0 चन्दौली द्वारा यू0पी0 100 में कार्यरत कर्मियों को प्राथमिक उपचार करने, घायल व्यक्ति की दवा लगाकर मरहम पट्टी करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी यू0पी0 100 कर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए कीट से सम्बन्धित दवाईयों,पट्टी तथा मलहम आदि का वितरण भी किया ।
-सुनिल विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *