यूपी बोर्ड : 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में अब 31 अगस्त तक मिलेगा दाखिला

बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित होने वाले इंटर कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक अब 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों में प्रवेश के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है छात्र स्कूल में पंजीकरण कराकर ऑनलाइन फीस जमा करा प्रवेश ले सकते हैं बाकी स्कूल वाले भी अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर प्रवेश की जानकारी दे रहे हैं। प्रवेश में स्कूल की सीटें पूरी हो सके। इसके लिए स्कूलों के शिक्षकों ने फेसबुक पर भी प्रवेश की जानकारी पोस्ट कर रहे हैं। शहर के अधिकांश स्कूल कोरोना के कारण पंजीकरण सीधे प्रवेश और ऑनलाइन फीस जमा कर रहे हैं। स्कूल की ओर से ऑनलाइन के लिए गूगल पे और फोन पे भी फीस जमा कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है। हर स्कूल में शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों को जोड़ा है। जिसकी मदद से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों ने ऑनलाइन ही सिलेबस भी छात्रों को सेंड कर दिया है ताकि छात्रों को सिलेबस को लेकर किसी भी तरह की कोई दुविधा न हो सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।