यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को

लखनऊ- उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस व आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को आयोजित होगी।
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे के मध्य होगी। ऑफलाइन परीक्षा प्रदेश के 56 जिलों में करीब 860 परीक्षा केंद्रों में संचालित होगी। हर जिले में एक एएसपी परीक्षा का नोडल अधिकारी होगा। इसके अतिरिक्त जोन व रेंज स्तर पर अधिकारी पर्यवेक्षक होंगे।
परीक्षा का प्रवेश पत्र दो चरणों में जारी होगा। आरक्षी नागरिक पुलिस के 23,250 व आरक्षी पीएसी के 18000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए गत दिनों 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। परीक्षा में दो-दो अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।